30 January 2013

इश्के सरकारे दो आलम


इश्के सरकारे दो आलम 

ये रूह पाक हुई और जिस्म साफ़ हुआ |
करम से उनके मेरा हर गुनाह मुआफ हुआ ||
हिलाल अब कोई ख्वाहिश नहीं रही मुझको |
मेरे नबी से मुझे ऐन शीन काफ हुआ ||

ع ش ق ऐन शीन काफ 

1 comment: