हमको रहना चाहिए अब सोह्बते तलवार में !
क्यों अदीब अब तक है खोये ज़ुल्फ़ और रुखसार में !!
जब तलक उलझा रहेगा दामने दिल खार में !
हम सुकू से रह नहीं पाएंगे इस गुलज़ार में !!
नकहते गुल सुबहे नौ शम्सो कमर अंजुम जिया !
नेमतें क्या क्या छुपी है यार के दीदार में !!
फर्द तेरे घर के
सारे
इक से बढ़कर एक है !
मै करू किस
किस
की तारीफें तेरे घरबार में !!
मुद्दतो जिस सांप को हमने पिलाया खूने दिल !
वो डराना चाहता है हमको इक फुस्कार में !!
रोजो शब् मसरूफियत कुछ इस क़दर बढ़ने लगी !
शायरी को वक़्त मिल पाता है बस इतवार में !!
तालिबे शर्म ओ हया हम , आप उरयानी पसंद !
फर्क कितना है हमारे आपके त्यौहार में !!
जैसा रिश्ता माँ में और बेटे में होता है 'हिलाल'
है फ़क़त वैसा ही रिश्ता फन में और फनकार में !!
No comments:
Post a Comment