12 October 2009

शिकायत


मेरी रुसवाई कर के तुम मुझे इनाम दे देते ,

अगर मुझ से शिकायत थी मुझे इलज़ाम दे देते .

वफ़ा तो कर न पाए बेवफाई भी न कर पाए ,

कोई इक काम तो तुम ठीक से अंजाम दे देते .

No comments:

Post a Comment