अजनबी से अजीब रिश्ते है !
यु लगे है करीब रिश्ते है !!
बन गए अपने दरमयां रिश्ते !
वाह क्या खुशनसीब रिश्ते है !!
दुश्मनों से ही कुछ ताल्लुक*1 है !
दोस्तों से गरीब रिश्ते है !!
बाप बेटे में बोलचाल नहीं !
हाय क्या बदनसीब रिश्ते है !!
पहले रिश्तो में कुछ रफ़ाक़त*2 थी !
लेकिन अब तो रकीब*3 रिश्ते है !!
किसको फुर्सत है मिलने जुलने की !
है गनीमत*4 नकीब*5 रिश्ते है !!
मै मरीज़े नआशना*6 हूँ हिलाल !
मेरी खातिर तबीब*7 रिश्ते है !!
१--सम्बन्ध २--मिलनसारी ३--दुश्मन ४--उचित ५--मुलाक़ात कराने वाला ६--अपरिचित ७--हकीम
No comments:
Post a Comment