14 June 2011

पीने की और जिद न करो तुम नशे में हो !



पीने की और जिद न करो तुम नशे में हो !

अब मैकदे से घर भी चलो तुम नशे में हो ! !

ये क्या की सिर्फ मुझसे कहो तुम नशे में हो !
तुम भी मुझे पिलाके कहो तुम नशे में हो !!

पीते हो दस्ते ग़ैर से क्यों बज्मे ग़ैर में !
छोड़ो उठो यहाँ से चलो तुम नशे में हो !!

उतरेगा जब नशा तो मुझे भूल जाओगे !
मत वादा ऐ विसाल करो तुम नशे में हो !!

तुमको खबर नहीं है मगर मुझको होश है !
हट जाओ मुझसे दूर हटो तुम नशे में हो !!

हो जायगी ज़माने में रुसवाई इश्क की !
जो राज़ है वो राज़ रखो तुम नशे में हो !!

मैखाने से अभी तो मेरे यार आये है !
अब फिर से कह रहे हो चलो तुम नशे में हो !!

दानिशवाराने कौम ज़माना बदल गया !
रफ़्तार अपनी तेज़ करो तुम नशे में हो !!

मदफूं हिलाल तुमको भी होना है कब्र में !
पाकर बुलंदियां न उड़ो तुम नशे में हो !!

No comments:

Post a Comment